राहुल रॉय को स्तब्ध कर गया देहरादून के युवाओं का हुनर

बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के कार्यक्रम में पहुंचे थे आशिकी फेम राहुल रॉय

देहरादून। आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय को देहरादून के युवाओं के हुनर ने स्तब्ध कर दिया। युवाओं के बीच बढ़ रहे क्लासिकल म्यूजिक और डांस के रुझान को देख हैरान हुए राहुल रॉय। बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ़ आर्ट्स की ओर से आयोजित टैलेंट हंट के फिनाले को जज करने पहुंचे राहुल रॉय ने कहा की वे बहुत ही हैरान है कि देहरादून के युवाओं में क्लासिकल म्यूजिक और डांस के प्रति इतना रुझान है। उन्होंने कहा की यहां के युवाओं में हुनर देखते ही बनता है। उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा की वे जल्द ही उनकी सुपरहिट फिल्म जुनून का सिक्वल ले कर आ रहे है। कार्यक्रम के आयोजक गुरचरण लाल सदाना,(निर्माता) जुल्फूकर टाइगर, (निदेशक ,हिमांशु नौरियाल, (संरक्षक एवम सलाहकार) एवम श्री शुभम सैनी;(सह- निदेशक)। इसके अलावा “टीम बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल आफ आर्ट्स” एवं “अपना परिवार”: (एक सामाजिक संस्था) के सभी नुमाइंदों ने बढ़ चढ़कर और जी लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना संपूर्ण सहयोग दिया। टैलेंट हंट के मिस आईकॉनिक में प्रथम स्थान पर माही सोनी, द्वितीय स्थान पर वाणी और तृतीय स्थान पर वंशिका शर्मा रहीं वहीं मिस्टर आईकॉनिक फ्यूचर कॉन्टेस्ट सीजन द्वितीय में आशीष चौहान, पंकज पंत एवं तीसरे स्थान पर आकाश धीमान रहे। मिसेज आईकॉनिक में दुपाली सिंह प्रथम रीना शाह द्वितीय व डिंपल तृतीय स्थान पर रहीं। सब जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर आरोही पंडित, दूसरे स्थान पर अंशिका मनवाल एवं तीसरे स्थान पर आराध्या पाई ने जगह बनाई। सिंगिंग में प्रथम आज़म, द्वितीय कल्पना व तृतीय अंशिका शर्मा रहीं। जूनियर ग्रुप में अग्रिम सक्सेना विनर रहे सेकंड पर तानिया व तीसरे स्थान पर वंशिका रहीं।

Exit mobile version