तांशी आर्ट्स ने महिला उद्यमियों को दिया मार्केटिंग का मंच

देहरादून। तांशी आर्ट्स द्वारा महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों को क्रय करने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इंवोग नाम से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया वहीं समापन अवसर पर हिमाचल टाइम्स की चेयरपर्सन इंद्राणी पांधी, रचना पांधी, खादी बोर्ड अधिकारी अलका पांडे, स्प्रिचुअल कोच एवं समाजसेवी साधना जयराज मौजूद रहे। इस मौके पर गणेश जोशी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के आयोजनों से महिलाओं को काम करने की प्रेरणा मिलती है।
जानकारी देते हुए तांशी आर्ट्स की डायरेक्टर स्मृति लाल ने बताया कि साल में दो बार समय-समय पर महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों के बेचने के लिए एक मंच दिया जाता है यह एग्जिबिशन उनकी स्वयं की जगह पर वह आयोजित की जाती है जिसमें महिलाओं को मौका मिलता है कि वे उत्पादों को बेच सकें । स्मृति ने बताया कि हस्तनिर्मित वस्तुओं से लेकर कपड़ों आदि के स्टॉल यहां पर लगाए जाते हैं और कोशिश की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर शॉपिंग करें जिससे कि यह महिलाओं का रोजगार भी आगे बढ़ सके। प्रदर्शनी के समापन अवसर पर हिमाचल टाइम्स की चेयरपर्सन इंद्राणी पांधी, रचना पांधी, खादी बोर्ड अधिकारी अलका पांडे, स्प्रिचुअल कोच एवं समाजसेवी साधना जयराज ने सभी महिला उद्यमियों को प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना एवं एडवोकेट अंजना सहनी ने भी शिरकत की।

Exit mobile version