छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने 30 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किया

समाज कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें 16 संस्थानों के खिलाफ हरिद्वार में जिले और 14 पर ऊधमसिंहनगर जिले में कार्रवाई की गई। इनमें हरियाणा के 9, उप्र के 10, हिमाचल के दो, महाराष्ट्र का एक, राजस्थान के दो और उत्तराखंड के छह संस्थान शामिल हैं। अब तक छात्रवृत्ति घोटाले में प्रदेश में 84 संस्थानों पर कार्रवाई की जा चुकी है। समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक स्तर के दो अधिकारियों समेत 52 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें बिचौलिये भी शामिल हैं।

नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच एसआइटी कर रही है। हरिद्वार के एसआइटी प्रभारी टीसी मंजूनाथ देहरादून व हरिद्वार के मामलों की जांच कर रहे हैं, जबकि राज्य के अन्य 11 जिलों की जांच पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल की अगुआई वाली एसआइटी कर रही है। सोमवार को एसआइटी ने हरिद्वार के अलग-अलग थानों में 16 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज कराए। इनमें हरिद्वार के रुड़की, भगवानपुर के निजी कॉलेज व आइटीआइ के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शिक्षण संस्थान शामिल हैं।

प्रदेश के 11 अन्य जिलों में जांच कर रही एसआइटी ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व महाराष्ट्र के 14 निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ ऊधमसिंहनगर जिले के थानों में मुकदमे दर्ज कराए हैं। एसआइटी अधिकारियों ने बताया कि फर्जी ढंग से छात्रवृत्ति हड़प करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है और जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

इन शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ दर्ज किया गया है मुकदमा

उत्तर प्रदेश

हरियाणा

हिमाचल प्रदेश

महाराष्ट्र

राजस्थान

हरिद्वार(उत्तराखंड)

Exit mobile version