Sirmaur News : ग्राम पंचायत दीदग में वितरण के लिए एक हजार मास्क Donate किए

Sirmaur News : ग्राम पंचायत दीदग में वितरण के लिए एक हजार मास्क Donate किए

Sirmaur News : ग्राम पंचायत दीदग में वितरण के लिए एक हजार मास्क Donate किए

Sirmaur News।  दिल्ली ने खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ अरविंद सिंह गुलेरिया को ग्राम पंचायत दीदग में वितरण के लिए एक हजार मास्क Donate किए। ट्रस्ट की तरफ से पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश ठाकुर ने यह मास्क खण्ड विकास अधिकारी अरविंद सिंह गुलेरिया को Donate किए।  उन्होंने दीदग पंचायत की प्रधान कल्पना कश्यप को आगामी वितरण के लिए दिए।

इस मौके पर बीडीओ अरविंद सिंह गुलेरिया ने कहा कि कोविड-19 का प्रकोप भले ही अभी कम हुआ है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। इसलिए उन्होंने लोगों का आवाहन किया कि वह कोविड नियमों का पालन करें और मास्क अवश्य पहने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे, दो गज दूरी का पालन करें तथा हाथों को बार-बार धोएं व सेनेटाइजर का प्रयोग करे।

उन्होंने ट्रस्ट के इस सहयोग के लिए उनका आभार भी जताया। पूर्व प्रधान वेद प्रकाश ठाकुर ने बताया कि ट्रस्ट के ट्रस्टियों बृजमोहन कक्कड़ व सचिव चंद्रमोहन कक्कड़ का दीदग पंचायत में फार्म हाउस है और वह ट्रस्ट की तरफ से लाखों रुपए प्रतिवर्ष दान करते है। प्राथमिक पाठशाला दीदग के लिए 25 लाख, छोगटाली पंचायत में मन्दिर परिसर पर विभिन्न कार्यों को दस लाख, राजगढ़ अस्पताल को डेढ़ लाख के दो आक्सीजन कन्संट्रेटर हाल ही में दान दिए है। इस मौके पर सहायक अभियंता संदीप चौहान व कनिष्ठ अभियन्ता सुरेश ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version