धारा 370-सर्जिकल स्ट्राइक ठीक, लेकिन कश्मीर के हालात ठीक नहीं

शिवसेना ने एकबार फिर कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। शिवसेना ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कश्मीर के हालात को लेकर अपनी बात रखी है। नौशेरा में एनकाउंटर के दौरान महाराष्ट्र के एक जवान की मौत के शहीद होने के बाद शिवसेना ने यह बयान दिया है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में इसका जिक्र करते हुए लिखा, ‘कश्मीर में एक महीने में महाराष्ट्र के 7-8 जवान शहीद हुए हैं।सबसे पहले तो ये समझ लेना चाहिए कि इसके लिए महा विकास अघाड़ी जिम्मेदार नहीं है। बार-बार कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के हालात नियंत्रण में हैं लेकिन ये कितना सच है?’

सामना में लिखा गया, ‘कश्मीर में नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। महाराष्ट्र के सतारा के जवान संदीप सावंत कश्मीर में शहीद हो गए।नौशेरा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में संदीप सावंत समेत दो जवान शहीद हो गए। इस तरह एक महीने में महाराष्ट्र के 7-8 जवान शहीद हुए हैं।’

सामना में आगे लिखा गया, ‘बार-बार कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर की परिस्थिति नियंत्रण में है। लेकिन क्या ये सच है ? अनुच्छेद-370 हटाना अच्छा ही हुआ। इसके पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई। लेकिन इतना सब करने के बावजूद क्या कश्मीर के हालात में कोई बदलाव हुआ ?’

कश्मीर के हालात पर दिया बयान

सामना में आगे लिखा गया, ‘ कश्मीर में आतंकवादी हमले शुरू ही हैं। लेकिन उसकी खबरें देने पर नियंत्रण है। बंदूकों का शोर थमा नहीं है। कश्मीर में संचार सुविधाएं शुरू नहीं हुई हैं। वहां 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से एसएमसए सेवा शुरू की गई है। परंतु इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं। 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में क्या चल रहा है, इसे समझना होगा।’ सिर्फ मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए, ये सूचनाएं आती हैं।

Exit mobile version