सजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग

सजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग

सजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग

सजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग

अयोध्या । समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने प्रदेश की योगी सरकार से कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग करते हुए महामारी की दूसरी लहर को रोकथाम के लिए व्यावहारिक सुरक्षा मानकों का बिना किसी भेदभाव के कढ़ाई के साथ पालन कराने का अनुरोध किया है

पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में करो ना वायरस की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है और इसके शिकार बड़ी संख्या में डॉक्टर चिकित्सा कर्मी अधिकारी और कर्मचारी राजनेता के साथ-साथ आम जनता रोग ग्रस्त हो रही है

न्यायालय से लेकर विद्यालय तक में कामकाज बंद कर दिया गया है दूसरी ओर सरकार द्वारा जारी रोकथाम के उपाय और सुरक्षा मानकों का पालन कराने में प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कि न तो कोई रुचि और ना ही जनता की इच्छा दिखलाई दे रही है पूरा प्रशासन इस महामारी के रोकथाम के बजाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैं व्यस्त दिखाई दे रहा है

जिसका परिणाम है कि महामारी के शिकार लोगों की संख्या दिन दूनी रात चैगुनी बढ़ रही है संबंध में शासन एवं चुनाव अधिकारी द्वारा जारी दिशानिर्देश अव्यावहारिक और पालन असंभव एवं अकल्पनीय है इसका पालन न केवल असंभव है बल्कि कोरोना महामारी को तेजी से फैलाने का ही कारण बन रहा है

यदि पंचायत चुनाव प्रक्रिया को अविलंब रोका नहीं गया तो कोरोना महामारी पूरे प्रदेश में तेजी से फैल जाएगी और इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी इसलिए पार्टी यह मांग करती है कि राजनीतिक निहित स्वार्थ से ऊपर उठकर प्रदेश की जनता के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुए उसके जीवन और जीविका को महामारी से बचाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्थगित करके घर घर बिना किसी भेदभाव के सभी के टीकाकरण की युद्ध स्तर पर व्यवस्था करें तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराएं।

Exit mobile version