रूद्रपुर- विश्व महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य एवं माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य व वीसी के माध्यम से जुडे सभी जिलाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश के सभी किशोरी, बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए रियायती दरों पर ’’स्पर्श’’ सैनिटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि सरकार का यह कदम उन महिलाओं के लिए लाभदायक होगा जो पैसों की कमी के चलते सैनेटरी नैपकिन नहीं खरीद पाती हैं।
इस योजना के तहत 06 रुपये में 06 सेनेटरी नैपकिन का एक पूरा पैक बालिकाओं और महिलाओं को उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाएं मासिक धर्म को लेकर खुलकर बात नहीं करती, इस दौरान साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर खासतौर से सतर्क रहने की जरूरत होती हैं।
उन्होंने कहा कि राजभवन से सेनेटरी पैड आदि समाग्री उपलब्ध कराए जाएंगे उसे जरूरत मंद बालिकाओं व महिलाओं तक अवश्य पहंुचे इस हेतु एक महिला नोडल अधिकारी को नामित करें ताकि वितरण की रिपोर्ट उलब्ध हो सकें व बच्चियों को महावारी के सम्बंध में साफ सफाई और स्वच्छता के लिए भी जागरूक करें।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने विश्व महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर कलक्टेªट सभागार में बालिकाओं को ’’स्पर्श’’ सैनिटरी नैपकिन दिये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में प्रत्येक बालिकाओं को चिन्हित करते हुये ब्लाकवार सूची तैयार कर इस योजना का लाभ पहंुचाये। उन्होने कहा कि इस योजना से बालिकाओं व महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि इस योजना का वृहदरूप से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कु0 पिंकी सरकार, कु0 नीलम तिवारी, पिंकी, रिया व खुशी को ’’स्पर्श’’ सैनिटरी नैपकिन दिये।