‘Ramayan’ के ‘रावण’ के निधन की उड़ी अफवाह

'Ramayan' के ‘रावण’ के निधन की उड़ी अफवाह

'Ramayan' के ‘रावण’ के निधन की उड़ी अफवाह

नई दिल्ली। जब रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुई कलाकार अरविंद त्रिवेदी के निधन की ख़बर फैल गयी, जिसे लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार सुनील लहरी ने ग़लत बताते हुए ऐसी ख़बरों को ना फैलाने की अपील की। दिलचस्प पहलू यह है कि ठीक एक साल पहले भी अरविंद त्रिवेदी के निधन की ख़बर उड़ी थी, जिसका उनके परिवार ने खंडन किया था।

सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें से एक अरविंद त्रिवेदी की रावण वाले लुक की थी। दूसरी तस्वीर में सुनील अरविंद त्रिवेदी के साथ दिख रहे हैं। यह तस्वीर एक-दो साल ही पुरानी है। इन तस्वीरों के साथ सुनील ने लिखा- आज-कल कोई ना कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है कोरोना की वजह से। ऊपर से अरविंद त्रिवेदी जी (रावण) की झूठी ख़बर। मेरी प्रार्थना है झूठी अफ़वाह फैलाने वालों से कृपा करके इस करह की ख़बर ना फैलाएं। भगवान की दया से अरविंद जी ठीक हैं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें सदैव स्वस्थ रखें।

अरविंद त्रिवेदी ने रामानंद सागर के द्वारा बनाई गई रामायण में रावण का दमदार रोल प्ले किया था. उन्होंने इस तरह से रोल प्ले किया था कि आज तक लोगों की आंखों के सामने उनकी वही छवि बनी हुई है. अरविंद काफी समय से अब पर्दे से दूर हैं और अब वह काफी कमजोर भी हो गए हैं. बीते साल जब लॉकडाउन लगा था और रामायण का फिर से प्रसारण किया था तब रामायण देखते ही अरविंद की फोटो खूब वायरल हुई थी. रामायण सभी स्टार्स ने नायाब एक्टिंग की थी. आज भी लोग रामायण को उतना ही पसंद करते हैं जितना ही सालों पहले किया था. रामायण हर किसी को अनेकों सीख देती है.
Exit mobile version