RAHUIL GANDHI का सरकार पर निशाना, प्रियंका ने देशवासियों से की अपील
नई दिल्ली, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अंदर भाई-बहन की सोच के बीच की खाई खड़ी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष RAHUIL गांधी ने जहां फिर से कोरोना का ठीकरा सरकार पर फोड़ा और कोविड नीति को तुगलकी लॉकडाउन और घंटी बजाओ बताकर तंज किया। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देशवासियों से एक साथ मिलकर इस जंग को जीतने की अपील की।
कोरोना की दूसरी लहर देश पर कहर की तरह आई है। संक्रमण का आंकड़ा भी तेज हुआ है और मौत का भी। इस बीच कुछ राज्यों में प्रबंधन को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में आंशिक लॉकडाउन भी शुरू हो गया है जबकि केंद्र और राज्य मिलकर इस संकट से उबरने की कोशिश में लगे हैं।
उन्होंने लिखा- केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- स्टेज 1- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ, स्टेज 2-घंटी बजाओ, स्टेज तीन-प्रभु के गुण गाओ। कांग्रेस की ओर से यह घोषणा भी की गई कि राहुल ब्रीफिंग करेंगे। जाहिर तौर पर वह कोरोना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधने वाले थे।