रूद्रपुर – मा0 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, एसएसपी व सीएमओ के साथ कोविड-19(Covid-19) महामारी के नियंत्रण एवं कोविड-19(Covid-19) वैक्सिनेशन की समीक्षा की। उन्होने कहा कि हमंे कोविड डेथ को रोकने के लिये अधिक से अधिक ध्यान देना होगा। कोविड संक्रमित मरीज को तत्काल जरूरी दवाईयां उपलब्ध हो इस पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न समारोहों एवं आयोजनो में संख्या से अधिक लोगों के शामिल होने पर सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामलो में निरंतर तेजी आ रही हैं इसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए मास्क, सामाजिक दूरी व कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सख्ती से कराए।
उन्होने कहा कि कोविड जांच एवं टीकाकरण के लिये पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है।उन्होने कहा कि कही भी OXYGEN की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिये समय से आॅक्सीजन की व्यवस्थाा सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने कहा कि OXYGEN का किसी भी तरह से दुरूपयोग न हो इस पर कडी निगरानी रखी जाये।
उन्होंने कहा कि कोरोना का यह दूसरा फेज भी पहले चरण की भांति भले ही चुनौतीपूर्ण है, लेकिन सामूहिक प्रयासों से इस पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जांच और टीकाकरण में किसी को भी दिक्कत न आए। कोविड मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए।