अब नेट बैंकिंग खाते को कर सकते हैं लॉक/अनलॉक, जानिए पूरा प्रोसेस.

बदलते वक्त में इंटरनेट की पहुंच ने हर काम आसान कर दिया है। अगर इसका फायदा बैंकिंग क्षेत्र में देखें तो भी इंटरनेट बैंकिंग से काफी कुछ काम सुलभ हो गया है। बता दें कि अधिकांश बैंकिंग सुविधाएं 24×7 के तहत काम करती हैं। बैंकिंग सेवा में इंटरनेट बैंकिंग के जरिये फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) खोलना बहुत आसान हो गया है। अगर बात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की करें तो इस बैंक की सुविधा लेने वाले ग्राहक नेट बैंकिंग को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। नेट बैंकिंग खाते को लॉक करने से अकाउंट डिसेबल हो जाएगा। बैंक के मुताबिक, यह सुविधा केवल रिटेल यूजर्स के लिए है, कॉर्पोरेट यूजर्स इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते।

कैसे बंद करें इंटरनेट बैंकिंग सुविधा

बैंक की वेबसाइट पर जाएं

इन सबके बाद ‘OK’ पर क्लिक करना होगा। अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) जाएगा। अगर संयुक्त खाता है तो प्राइमरी खाता धारक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।

आप जैसी ही ओटीपी डालेंगे आपकी इंटरनेट बैंकिंग लॉक हो जाएगी।

अब अपने इंटरनेट बैंकिंग सुविधा अनलॉक करने का प्रोसेस जान लें

Exit mobile version