jammu-kashmir के सभी जिलों नाइट कर्फ्यू, जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

jammu-kashmir के सभी जिलों नाइट कर्फ्यू, जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

jammu-kashmir के सभी जिलों नाइट कर्फ्यू, जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

jammu-kashmir के सभी जिलों नाइट कर्फ्यू, जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

jammu-kashmir-देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर डराने लगी है और रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में  2 लाख 56 हजार 596 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1757 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 53 लाख से ज्यादा हो गई है और 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

जम्मू-कश्मीर में 8 जिलों में पहले से लागू है नाइट कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने 9 अप्रैल को 8 जिलों के शहरी क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया था. जिन आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा था, उनमें जम्मू, उधमपुर, कठुआ श्रीनगर, बारामूला, बड़गाम, अनंतग और कुपवाड़ा शामिल थे.कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है. कर्फ्यू रोजाना रात 10 बजे शुरू होगा और सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने का निर्देश दिया गया है. उपराज्यपाल के आदेश के अनुसार, सिर्फ 50 प्रतिशत दुकानों को वैकल्पिक दिनों में खुला रहने का आदेश दिया गया है.

 

Exit mobile version