न्यूजीलैंड को मिला 348 रनो का लक्ष्य, अय्यर ने टोका शतक

भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 348 रन का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक 4 ओवर में बिना विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं। फिलहाल, क्रीज पर मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स हैं।  

इस मुकाबले में कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (103) के शतक, केएल राहुल (नाबाद 88 रन) और विराट कोहली (51) के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के खोकर 347 रन बनाए।

भारतीय पारी, अय्यर का शतक

भारतीय टीम के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने भारतीय पारी की शुरुआत की। यो दोनों ही बल्लेबाज अपना पहला वनडे मैच खेलने उतरे थे। भारत को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जब वो विकेट के पीछे टॉम लेथम द्वारा 20 रन से स्कोर पर कैच किए गए। भारत का दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा 32 रन के स्कोर पर वो टिम साउथी की गेंद पर टॉम ब्लंडेल को कैच दे बैठे।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 58वां अर्धशतक जड़ा। 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से उन्होंने 50 रन बनाए। हालांकि, 51 रन के निजी स्कोर पर वे ईश सोढ़ी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद पारी को केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने संभाला। इसी बीच श्रेयस अय्यर ने 101 गेंदों में अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। हालांकि, 103 रन के स्कोर पर वे आउट हो गए।

केएल राहुल ने इस मैच में तूफानी फिफ्टी पूरी की और वे 64 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा भारत की ओर से केदार जाधव भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी टीम की ओर से टिम साउदी ने 2, कोलिन डिग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट चटकाया।

भारत का प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड का प्लेइंग इलेवन 

मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम लेथम (कप्तान, विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, हेमिश बेनेट

Exit mobile version