देहरादून। झलक लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन बाय मीनाक्षी अग्रवाल आज (3 अप्रैल) को मधुबन होटल में होने जा रही है। इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र शाम को होने वाला शिव तांडव एवं सांस्कृतिक संध्या रहने वाली है ।
जानकारी देते हुऎ आयोजक मिनाक्षी अग्रवाल ने बताया की साल में दो बार झलक एरा का आयोजन किया जाता है जिससे कि त्योहार के समय महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान किया जा सके कि वह स्वावलंबी होने की राह पर चल सके। हमारा यह प्रयास रहता है कि झलक एरा के माध्यम से महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान किया जाए जहां पर वह अपने आप को न सिर्फ सुरक्षित महसूस करें वही किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा के बारे में ना सोचकर सिर्फ अपने रोजगार के बारे में सोचें। इसी के लिए कार्यक्रम के दौरान कई तरह की आयोजन किए जाते हैं कि वहां पर लोगों का आमंत्रित किया जा सके। इसी क्रम में इस बार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न डांस ग्रुप अपनी अपनी परफॉर्मेंस तो देंगे ही साथ ही आचार्य वर्षा माटा का शिव तांडव खास रहने वाला है।