नईदिल्ली । IPL 2021 के कोरोना के कारण स्थगित होने का क्या इस साल अक्टूबर नवम्बर में भारत की मेेजबानी में होने वाले पुरुष टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट पर कोई असर पड़ेगा।
फिलहाल IPL 2021 स्थगित होने के बाद अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन समझा जाता है कि आईसीसी भारत में स्थिति पर निगरानी रखना जारी रखेगा जबकि बैक अप स्थल के रूप में चुना गया संयुक्त अरब अमीरात अब इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए ज्यादा प्रबल दावेदार नजर आ रहा है
16 देशों का टी 20 विश्व कप भारत में अक्टूबर में देर से खेला जाना है और इसका फ़ाइनल 14 नवम्बर को होगा। बीसीसीआई ने हाल में भारत में विश्व कप के लिए नौ स्थल चुने हैं। आईसीसी की बायो सेफ्टी की विशेषज्ञों की टीम को 26 अप्रैल से भारत का दौरा करना था ताकि वह स्थलों का निरिक्षण कर सके लेकिन यूएई द्वारा भारत के लिए लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण इस योजना को रद्द करना पड़ा था।
इस सप्ताह में भारत कोविड 19 संक्रमण के पॉजि़टिव मामले दो करोड़ पार कर चुका है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स से दो दो खिलाड़ी स्वदेश लौटने के लिए आईपीएल बबल छोड़ गए ।आईसीसी ऐसी किसी भी परिस्थिति से बचने के लिए उत्सुक थी। आईपीएल के कार्यक्रम की घोषणा से दो दिन पहले यानी पांच मार्च को आईसीसी के सीईओ मनु साहनी ने 16 टीमों के विश्व कप को आयोजित करने से जुड़े खतरे को आईपीएल या द्विपक्षीय क्रिकेट के मुकाबले ज्यादा बताया था।
आईसीसी बोर्ड की अगली औपचारिक बैठक जुलाई में सम्भव है लेकिन ग्लोबल संस्था अपने सदस्यों से पहले मिलाने को कह सकती है जिससे उसे इस बात का अंदाजा हो जाए कि उनकी भावनाएं क्या हैं और वह विकल्पों पर विचार कर सके।