हेमंत सोरेन जल्‍द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे

झारखंड के नामित मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन जल्‍द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएमओ से उन्‍होंने औपचारिक तौर पर मुलाकात के लिए समय मांगा है। पीएम मोदी से मिलने के क्रम में हेमंत उन्‍हें राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में रविवार, 29 दिसंबर को होने वाले महागठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्‍योता देंगे। साथ ही झारखंड के विकास के लिए केंद्र से भरपूर मदद की अपेक्षा रखेंगे। इससे पहले हेमंत ने बीते दिन दिल्‍ली में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्‍हें रांची में होने वाले शपथ ग्रहण समरोह का न्‍योता दिया। माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में भाजपा विरोधी नेताओं का जमावड़ा लगेगा।

झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और राजद के महागठबंधन को मिली जीत के बाद राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्मू ने हेमंत सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इस बीच  महागठबंधन सरकार में कांग्रेस को उपमुख्यमंत्री पद मिलने के पुख्ता संकेत भी मिले हैं। शपथ ग्रहण समारोह में अब तक राहुल गांधी के शामिल होने की प‍ुष्टि हो गई है। प्रदेश के नेताओं की मानें तो इस महती आयोजन में देश के कई नामी-गिरामी नेता शामिल होंगे।

Exit mobile version