Hanuman Jayanti : संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा

Hanuman Jayanti : संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा

Hanuman Jayanti : संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा

ऋषिकेश। हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर आईडीपीएल स्थित हनुमान मंदिर में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर देश से कोरोना की मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई।इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि किसी भी युद्ध को जीतने के लिए शारीरिक बल से कहीं अधिक आत्मबल की आवश्यकता होती है। कोरोना से युद्ध में हमारा आत्मबल मजबूत रहेगा तो जीत तय है।

बजरंगबली हनुमान का जन्मोत्सव आज सभी मंदिरों में सादगी पूर्वक मनाया गया।वहीं आईडीपीएल स्थित हनुमान मंदिर में ग्यारह बार हनुमान चालीसा का पाठ एवं विजय मंत्र का जाप कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की गई।इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी अपने सुपुत्र सहित मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  संकटमोचन हनुमान सभी विपत्तियों को हर कर कल्याण करने वाले हैं। पवनपुत्र का जीवन हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने प्रार्थना की है कि पूरा विश्व कोरोना संक्रमण रुपी संकट से जल्द मुक्त हो।भक्ति, प्रेम एवं समर्पण के प्रतीक बजरंगबली हम सभी को बल, बुद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम भक्त हनुमान के जीवन और चरित्र से शिक्षाएं लेकर जीवन में सफलताएं प्राप्त की जा सकती हैं। इस अवसर पर वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चैधरी, महामंत्री रवि शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र पीयूष अग्रवाल, प्रधान राजेश व्यास, मानवेंद्र कंडारी, रमेश चंद शर्मा, राजवीर रावत, अजीत वशिष्ठ,  नीलम चमोली, रविंद्र कश्यप विवेक, चतुर्वेदी सुमित सेठी, रमेश चंद शर्मा,  विजय जुगलान, सुनील, दिव्यांशु,  गोतम राणा, विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्याधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version