गरिमा चड्ढा बनी तेजस्विनी ग्रुप की रुड़की चैप्टर हेड

देहरादून। तेजस्विनी बिजनेस एसोसिएशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून चैप्टर का लांच किया गया जिसमें रुड़की की ही रहने वाली महिला उद्यमी गरिमा चड्ढा को चैप्टर हेड नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति की भावना को आगे रखते हुए राष्ट्रीय गान के साथ की गई। इसके उपरांत मॉडरेटर परवेज गाजी ने तेजस्विनी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 2017 में तेजस्विनी की शुरुआत हुई और आज तेजस्विनी उस मुकाम पर है कि हम उसके चैप्टर अनाउंस कर रहे हैं । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए तेजस्विनी ग्रुप की फाउंडर एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रिंसिपल ट्रस्टी प्रिया गुलाटी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर महिलाएं अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकती हैं और कोई मार्केट ढूंढने के बजाय अपना एक मार्केट तेजसवानी के मध्यम से क्रिएट कर सकती हैं । कार्यक्रम में सभी महिला उद्यमियों ने अपने अपने बिजनेस की जानकारी दी। कार्यक्रम में रुड़की की रहने वाली एक महिला उद्यमी गरिमा चड्ढा जोशी पेशे से 8 है और फिंगर भी है को चैप्टर नियुक्त कर उनको जिम्मेदारी सौंपी गई थी देहरादून की ही तरह तेजस्विनी के कार्य को यहां भी आगे ले कर जाएंगी। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों के साथ ही देहरादून से रमा चोपड़ा मिनी गुप्ता सहित इंटरनेशनल हास्य कवि फेमस खतौलवी मौजूद रहे जिन्होंने अपने हास्य कविता पाठ से सभी को हंसने लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में अनिल चड्ढा ने भी पूरा सहयोग दिया।

Exit mobile version