देहरादून। शिवसेना के शिव सैनिकों स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान करने से बहुत उत्साहित थे। इस अवसर पर शिवसैनिक पुरूष के अलावा महिला शिवसैनिक ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर स्थानीय दून मेडिकल कॉलेज न्यू रोड देहरादून पर आयोजित किया गया।
प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि शिवसेना एवं सामाजिक कार्य एक ही सिक्के के दो नाम है डेढ़ वर्ष के अंतराल में देश ही नहीं वरन पूरे विश्व में कोरोन नामक महामारी ने जहां कोहराम मचा रखा है वही प्रत्येक शिव सैनिक समाज की सेवा में निरंतर लगा हुआ है आम नागरिक हो या शासन-प्रशासन शिवसैनिक हमेशा सबकी मदद के लिए आगे अमित कर्णवाल ने कहा कि शिवसेना 80 प्रतिशत समाज सेवा एवं 20 प्रतिशत राजनीति के तहत काम करती है पूरे देश में शिवसेना ही एकमात्र राजनीतिक दल है जो राजनीति में भी समाज सेवा की भावना से काम करता है।
शिवसेना नेता पंकज तायल ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर मनोज सरीन, अरविंद शर्मा, शिवम गोयल, विकास मल्होत्रा, जितेंद्र निरवाल, विजय गुलाटी, नितिन शर्मा, रोहित बेदी, नितिन कुमार, मनजीत भट्ट, विकास सिंह, हर्ष सिंघल, अमन आहूजा, रूपम वोहरा, निधि गुप्ता, निशा मेहरा, आंचल वोहरा, वासु परविंदा, गोकुल, हर्षित, पुल्कित, आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।