देहरादून। Navratri के शुभ अवसर पर आज चौथे दिन माता कुष्मांडा की आराधना के लिए प्रदेश की राजधानी सहित पूरे प्रदेश में श्रद्धालु सुबह से ही माता के दर्शन के लिए देवालयों में पहुंचे। शहर के प्राचीन मंदिर महामाया, दंतेश्वरी, कालीमाई मंदिर, आकाशवाणी, महादेव घाट, कंकालीमाता मंदिर, शीतला माता मंदिर, बंजारी माता, मरही माता, मावली माता, बम्लेश्वरी माता सहित सभी माता देवालयों में भक्तों ने विधिवत मां का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
ज्ञात हो कि नवरात्रि के अवसर पर राजधानी में खूबसूरत झांकियों के साथ मां के श्रृंगार को मनभावन मनाने के लिए दुर्गा पंडाल समितियों ने चौक चौराहों पर मां की स्थापना के साथ ही विधिवत पूजन जारी रखा है।
सुबह शाम मां के दर्शनों के लिए देर रात तक रायपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में माता के दर्शन के लिए शहर पहुंच रहे हैं। पुरानी बस्ती, कंकाली पारा, एमजी रोड, जीई रोड, कालीबाड़ी चौक, गुढिय़ारी सहित शहर के व्यस्तम मार्गों पर शाम चार बजे से ही अनेकोंबार जाम की स्थिति देखी जा रही है। Navratri होने के कारण मालवीय रोड सदर बाजार में दोपहिया एवं चौपहिया वाहन बार बार जाम की वजह से मार्ग को बाधित कर रहा है।