COVID-19 | कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन

COVID-19 | कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन

COVID-19 | कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव (Rajeev Satav) का कोरोना की वजह से निधन हो गया है. 23 दिनों से राजीव सातव वेंटिलेटर पर थे. पुणे के जहांगीर अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले राजीव सातव 22 अप्रेल को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. कोरोना के हल्के लक्षण पाए जाने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई तो कोरोना संक्रमण का पता चला.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को जानकारी दी थी कि राजीव सातव (Rajeev Satav) को कोरोना के बाद एक नए वायरस का संक्रमण हो गया है. इससे पहले वे धीरे-धीरे कोरोना से ठीक हो रहे थे. लेकिन फिर उनका स्वास्थ्य दोबारा खराब हो गया और उनकी हालत नाजुक होती चली गई. जालना में पत्रकारों से बात करते हुए राजेश टोपे ने बताया था कि उन्हें कोरोना के बाद साइटोमेगालोवायरस का संक्रमण हो गया है.

राजीव सातव (Rajeev Satav)  अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के गुजरात प्रभारी थे. कांग्रेस की कार्यकारी समिति के निमंत्रक थे. संसद में उनकी उपस्थिति 81 प्रतिशत थी जो एक उल्लेखनीय बात थी. वे 2010 से 2014 तक भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. उन्हें चार बार ‘संसद रत्न’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया था. पिछले साल उन्हें कांग्रेस की ओर से राज्यसभा का सदस्य चुना गया. मनरेगा, अकाल, रेलवे से जुड़े कई मुद्दों सहित उन्होंने संसद में 1075 सवाल उठाए थे और 205 वाद-विवाद में भाग लिया था. 2014 में वे हिंगोली से लोकसभा का चुनाव जीते थे.

Exit mobile version