CORONA UPDATE : कोविड संक्रमितों को हर जरूरी ईलाज मिले : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री Tirath Singh Rawat ने सचिवालय में आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने, कोविड संक्रमितों को हर आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाने और कोविड संक्रमितों के बचाव में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं को पूरा लाॅजिस्टिक सपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ, कोविड की तीसरी लहर की संभावना व्यक्त कर रहे हैं।

हमें वर्तमान में कोविड की स्थिति का भी सामना करना है और कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर अभी से पुख्ता तैयारियां भी करनी हैं। इसमें बच्चों को लेकर विशेष फोकस करना होगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को ओवर चार्जिंग और ब्लैक मार्केटिंग में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने, ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी को रोकने और फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा अस्पतालों की नियमित मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को पर्वतीय क्षेत्रों में फैलने से रोकना होगा। इसके लिये हर जरूरी कदम उठाए जाएं। गांव-गांव में जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। टीम भावना से हमें यह लङाई जीतनी है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरथ है। नागरिक उड्डयन विभाग 15 जून से 30  सितम्बर तक एक-एक हेलीकाप्टर चिन्यालीसौङ व पिथौरागढ़ में उपलब्ध रखें। ताकि यदि जरूरत पङे तो बरसात में रास्ते बंद होने की स्थिति में गम्भीर मरीजों, आक्सीजन सिलेंडर आदि को एयर लिफ्ट किया जा सके।

बैठक में बताया गया कि वैक्सीन के लिए ग्लोबल टैंडरिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।  पूरी कोशिश की जा रही है कि वैक्सीन की पूरी उपलब्धता हो। मेडिसिन किट और आईवरमेक्टीन को बीएलओ के माध्यम से पब्लिक तक पहुंचाने पर काम कर रहे हैं।

कोविड संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिये सीएसआर में भी प्रयास किये जा रहे हैं।

Exit mobile version