CAA विरोध प्रदर्शन: गाजियाबाद में इंटरनेट सेवा बंद

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन होने की बात सामने आई है। ऐसे में  जुमे की नमाज होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बृहस्पतिवार रात से ही इंटरनेट बंद है।

पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ब्रांच के साथ मिलकर जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क होकर सभी इलाकों पर नजर रख रही है ताकि कहीं भी कोई बवाल न हो सके। पुलिस को सूचना मिली है कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोग नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं। जामिया से छात्रों के उत्तर प्रदेश भवन आने की सूचना मिली है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने पर कोई रोक नहीं है। अगर कोई अनुमित बगैर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा या कानून हाथ में लेगा तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। सभी थाना पुलिस को नमाज के दौरान चौकस रहने को कहा गया है। पिछले शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद लोगों ने दरियागंज समेत कई इलाकों में जमकर उपद्रव किया था। जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सभी जगह रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती रहेगी।

Exit mobile version