चीन और ईरान ने COVID-19 के बारे में सही जानकारी दी होती तो इसे फैलने से रोका जा सकता था. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इन तीनों देशों पर COVID-19 को लेकर ‘दुष्प्रचार’ फैलाने का आरोप लगाया है. विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर इन देशों ने कोरोना वायरस को लेकर सही जानकारी दी होती तो इसके प्रसार को रोका जा सकता था.पोम्पियो ने दुष्प्रचार फैलाने वाले तीन देशों की पहचान की है. उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से चीन, रूस और ईरान जैसे देशों की तरफ से यह फैलाया जा रहा है. जहां पर हमलोग कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.’