देश में कोरोना वायरस के चलते पिछले लगभग महीने भर से लॉकडाउन की स्थिति है. इसके बावजूद भारत ने चीन के खिलाफ रणनीतिक तौर पर एक बड़ी सफलता हासिल की है. लॉकडाउन के बावजूद भारत ने रिकॉर्ड समय में चीनी सीमा पर सटे रणनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण पुल को फिर से चालू कर लिया है. इस पुल का पुनर्निर्माण कार्य मात्र 27 दिनों में किया गया. इस पुल के बन जाने से भारतीय सेना की तेज आवाजाही सुनिश्चित होगी. इसके अलावा दूरदराज के इलाकों में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए जरूरी सामान की आपूर्ति हो पाएगी. यह पुल अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबानसिरी जिले के दापारिजो में बना है. सुबानसिरी नदी पर बने इस पुल का नाम भारतीय सेना के अशोक चक्र विजेता एक बहादुर जवान हंगपम दादा के नाम पर रखा गया है. जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।