Nicholas Puran के तूफान में उड़े बड़े-बड़े गेंदबाज, 6 चौके 7 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत

Nicholas Puran के तूफान में उड़े बड़े-बड़े गेंदबाज, 6 चौके 7 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत

Nicholas Puran के तूफान में उड़े बड़े-बड़े गेंदबाज, 6 चौके 7 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत

नईदिल्ली । प्रीमियर लीग 2024 में एक बार फिर Nicholas Puran नाम के तूफान ने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. सीपीएल के 25वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइ़र्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मुकाबले को नाइट राइडर्स टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है.

निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और सेंट किट्स एंड वेनिस पैट्रियट्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. कप्तान आंद्रे फ्लेचर की 93 और कायल मेयर्स की 60 रनों की तूफानी पारी की बदौलत इस टीम ने 193/4 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया.

कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 61 गेंदों पर 152.46 की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए. जबकि काइल मेयर्स ने 30 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 60 रनों की अहम पारियां खेलीं.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. जहां, वह लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं. पैट्रिओट्स के साथ खेले गए मुकाबले में खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 43 गेंदों पर 216 रनों की स्ट्राइक रेट से 93 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में पूरन ने 6 चौके और 7 छक्के भी लगाए.

निकोलस पूरन की तूफानी पारी के अलावा नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग बैट्समैन जेसन रॉय ने 64(34) रनों की आतिशी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 194 रनों के लक्ष्य को नाइट राइडर टीम ने 18.3 ओवर्स में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 7 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की.

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो सैंट लूसिया किंग्स 12 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. गुयाना अमेजन वॉरियर्स दूसरे, बारबाडोज रॉयल्स तीसरे और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर है. ये चारों टीमें टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

Exit mobile version