नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख पद पर आवेदन मंगाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ लगभग दो वर्षों से यह भूमिका निभा रहे हैं।
यह भूमिका फिर से दो वर्ष के लिए होगी और पद पर नियुक्त होने वाले शख्स को बीसीसीआई सचिव को रिपोर्ट करना होगा। द्रविड़ अगर चाहें तो दोबारा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
समझा जाता है कि इस संबंध में BCCI की वेबसाइट पर मंगलवार को साझा की गई अधिसूचना इस भूमिका के लिए एक नियमित विज्ञापन है, लेकिन श्रीलंका के अच्छे दौरे के बाद मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ के भविष्य और भारतीय टीम में उनकी संभावित पदोन्नति को लेकर अटकलें बढ़ गईं हैं। वहीं भारत के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का टीम के साथ कार्यकाल नवंबर में आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि एनसीए में सभी क्रिकेट कोचिंग कार्यक्रम चलाने और वहां प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी क्रिकेटरों की तैयारी, विकास और प्रदर्शन की जिम्मेदारी एनसीए प्रमुख की होती है। एनसीए प्रमुख को उभरते और युवा क्रिकेटरों, पुरुष और महिला दोनों के विकास का भी काम सौंपा गया है, जिन्हें अकादमी में भेजा जाता है। एनसीए प्रमुख भारत में राष्ट्रीय और अन्य क्रिकेट कोचों के साथ मिलकर काम करता है।