अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन को राम मंदिर से बुलावा

देहरादून। एक लंबे संघर्ष के बाद श्री राम मंदिर का निर्माण सम्भव हो सका है और 22 जनवरी को भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहीं हैं। श्रीराम भारत के ज़न मानस की भावनाओं के प्रतीक हैं और इस अवसर पर समस्त हिन्दू समाज अपितु में कहना चाहूँगी समस्त भारतीय समाज राममय हो गया है। हमारे जीवन में राम मंदिर निर्माण, हमारा जीवन तो धन्य हो गया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के लिए बड़े गौरव की बात है कि संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु 32 लाख का सहयोग किया है। संस्था की तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा लखोटिया जी को राम मूर्ति स्थापना में शामिल होने का निमंत्रण भी मिला है। हम इसके लिए मंदिर प्रबंधन समिति का धन्यबाद करते हैं।
श्रीमति रमा गोयल, उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस अवसर पर संस्था 19 जनवरी को राम भजन संध्या का आयोजन कर रहीं हैं। इस कार्यक्रम में श्री राम की स्तुति के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। राम भजन संध्या की संयोजक देहरादून शाखा अध्यक्ष श्री मति सिंधु गुप्ता जी है। जय श्री राम।

Exit mobile version