Aam Aadmi Party ने उत्तराखंड में शुरू की निशुल्क ऑटो एंबुलेंस !

Aam Aadmi Party ने उत्तराखंड में शुरू की निशुल्क ऑटो एंबुलेंस !

Aam Aadmi Party ने उत्तराखंड में शुरू की निशुल्क ऑटो एंबुलेंस !

इस मुहीम के तहत मसूरी विधानसभा के लिए नवीन पिरशाली जी के नेतृत्व में चार ऑटो एंबुंलेंस, उमा सिसोदिया जी के नेतृत्व में रायपुर विधानसभा के लिए 2 ऑटो एंबुलेंस,एडवोकेट विनोद कुमार जी के नेतृत्व में राजपुर विधानसभा के लिए तीन ऑटो एंबुलेंस और पूर्व आईपीएस अनंत राम चौहान जी के नेतृत्व में विकासनगर के लिए 2 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस ऑटो एंबुलेंस को कोविड मरीजों को लाने ले जाने के लिए  स्पेशल तौर पर तैयार किया गया है. जिस पर पीपी किट पहने ड्राइवर भी तैनात किया गया है. जो कॉल आने पर बताए गए पते पर पहुंचकर अपनी निशुल्क सेवा दे रहे हैं

एनजीओ द्वारा फिलहाल प्रयोग के तौर पर एक ऑटो एंबुलेंस की सेवा शुरू की गई है जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा. हम सबका यही प्रयास है कि मुश्किल की इस घडी में मदद का हर संभव प्रयास किया जाये।

Exit mobile version