देहरादून, आजखबर। चारधाम यात्रा एवं मसूरी पर्यटन सीजन को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड में है। वहीं पर्यटकों की भारी आमद की संभावना के चलते जिलाधिकारी सविन बंसल व्यवस्थाओं के लेकर सख्त है। जिलाधिकारी ने मसूरी के लिए वैकल्पिक मार्ग किमाड़ी मोटर पर 15 मई तक निर्माण, मरम्मत कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने मसूरी-किमाड़ी मोटर मार्ग निर्माण, मरम्मत के लिए 40 लाख की धनराशि स्वीकृत की थी, जिस पर निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। चारधाम यात्रा मसूरी ग्रीष्मकाल एवं पर्यटन सीजन में पर्यटकों की भारी आमद की संभावना है, जिस पर प्रशासन सक्रिय है।