हरादून, आजखबर। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। बारिश होने से पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड में इजाफा हो सकता है।मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले के कई स्थानों में हल्की से मध्यम व अन्य जनपदों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। देहरादून की करें तो यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है।