चमोली: चमोली में 25 मई से शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। जहां लोनिवि की ओर से गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर तेजी से पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। वहीं भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट की टीम की ओर से यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि लोनिवि की ओर से जल्द ही गोविंदघाट पुल को पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसके बाद पैदल यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी और अन्य यात्री सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने से पूर्व यात्रा मार्ग के साथ ही पड़ावों पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।