रूड़की। रुड़की-देहरादून हाईवे पर सेना की गाड़ी और एक दरोगा की कार आपस में टकरा गई। दरोगा और गाड़ी सवार सेना के जवानों में कहासुनी और धक्का मुक्की हो गई। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वह सेना के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। भगवानपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट अपनी निजी कार से रुड़की से भगवानपुर लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी कार रामनगर के समीप पहुंची तो पीछे से आ रही सेना की गाड़ी से उनकी कार को साइड लग गई। जिसमें दरोगा की कार क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद गाड़ी सवार जवानों और दरोगा के बीच कहासुनी हो गई। जो धक्का-मुक्की में बदल गई। इस दौरान हंगामा होता देख लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। लोगों ने सेना के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी। सेना और भारत माता की जय के नारे लगने लगे। इस बीच सेना की गाड़ी वहां से निकलने लगी। दरोगा अनिल बिष्ट ने बताया कि वह रुड़की कोर्ट से रिमांड के एक मामले को लेकर वापस भगवानपुर थाने जा रहे थे।