देहरादून। मालदेवता में सारमंग एडवेंचर टूर्स ने जंगल और पेड़ बचाने के लिए सारमंग 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। भारी वर्षा के कारण दौड़ अपने निश्चित समय से 1 घंटे देर से शुरू हुई। 5 किलोमीटर दौड़ में देहरादून के अलावा पुरोला, मुरादाबाद, सहारनपुर और ऋषिकेश से प्रतियोगी दौड़े। तेज बारिश भी 6 साल की अमायरा से लेकर 72 वर्ष के गुरुफूल सिंह का जोश कम नहीं कर पाई।