ट्रांसजेंडर अधिकारों पर सारगर्भित संवाद एवं सम्मान समारोह आयोजित

देहरादून । सेतु फ़ाउंडेशन द्वारा “Transgender Awareness Programme and Felicitation Ceremony–2025” का भव्य आयोजन 08 दिसंबर 2025 (सोमवार) को देहरादून स्थित संस्कृति विभाग ऑडिटोरियम, निकट रिस्पना पुल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम “समावेशन, सम्मान और संवेदनशीलता की दिशा में एक सशक्त पहल” के रूप में ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण, सामाजिक सहभागिता और सम्मान को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा।

कार्यक्रम में धर्मपुर विधानसभा के विधायक एवं मुख्य अतिथि विनोद चमोली ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है और उन्हें समान अधिकार, अवसर तथा सम्मान दिलाने के लिए सरकार के साथ-साथ समाज को भी आगे आकर समावेशी वातावरण तैयार करना होगा। उन्होंने सेतु फ़ाउंडेशन की इस पहल की सराहना की और इसे सामाजिक परिवर्तन की दिशा में अत्यंत प्रभावी कदम बताया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद ने की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रगतिशील समाज का आधार समता और न्याय है, और जब तक हाशिये पर खड़े समुदायों को मुख्यधारा में समान अवसर नहीं मिलते, तब तक समावेशी विकास संभव नहीं। उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों और सम्मान की आवश्यकता पर बल दिया।

पैनल में मुख्य वक्ता के रूप में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री डॉ. गीता खन्ना, खादी ग्राम उद्योग की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अलका पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता रितु गुजराल, कंचन शेंडे, वीर सिंह रावत, तथा दून मेडिकल कॉलेज की डॉ. शबाना मौजूद रहे। वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, संवेदनशील व्यवहार, कानूनी अधिकार तथा आत्मसम्मान जैसे अनेक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

पूरे सत्र का संचालन एवं संयोजन डॉ. प्राची चंद्र कंडवाल ने किया, जिन्होंने विषय की गंभीरता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते हुए संवाद को सार्थक दिशा प्रदान की।

मंच संचालन तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रिया गुलाटी ने किया, जिनकी ऊर्जा और संयोजन ने पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया।

इस अवसर पर फरजाना खान एवं उनकी टीम, डॉ. जूही गर्ग, डॉ. स्वाति मिश्रा, महिला उत्थान समिति की सदस्य दीपा बचेती, सौम्या बेनीवाल सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, चिकित्सा विशेषज्ञ और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को सम्मानित किया गया तथा समाज में उनके बहुमूल्य योगदान को गौरवपूर्ण मंच प्रदान किया गया।

अंत में, आयोजक अदिति शर्मा ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेतु फ़ाउंडेशन आगे भी समावेशी समाज के निर्माण हेतु इसी प्रकार की पहलें जारी रखेगा। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Exit mobile version