खेत में फव्वारा लाइन बदलते समय तारों से छूई पाइप, करंट लगने से सैनिक की मौत, 20 दिन की छुट्टी आया था

जब फव्वारा लाइन बदल रहा था तो ऊपर से गुजर रही 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन से पाइप छू गया। करंट लगने से जवान अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। नजदीक ही खेत में उसके ताऊ का लड़का हरिश भी था।

Exit mobile version