पंजाब के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली महक बताती है कि स्नातक की पढ़ाई के दौरान उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था। तब शिक्षक के यह कहने पर कि पढ़ाई में मन नहीं लग रहा तो क्या वेटलिफ्टिंग करोगी। उसने इसके लिए हामी भरी और इस स्पर्धा में आगे बढ़ती चली गई। महक बताती है कि वह पंजाब के पढ़ानकोट की रहने वाली है।