वेटलिफ्टिंग में छा गईं पंजाब की सुनहरी महक, अपने ही पिछले तीन रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड

38वें राष्ट्रीय खेलों की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में आज पंजाब की एथलीट महक शर्मा ने जलवा बिखेरा। उन्होंने 87 किग्रा से अधिक के भा रवर्ग में अपने ही तीन पिछले रिकॉर्ड तोड़ कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस शानदार प्रदर्शन से पंजाब यह सुनहरी महक पूरी तरह से छा गईं। इसी वर्ग में उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा पांडे ने रजत और आंध्र प्रदेश की टी सत्य ज्योति कांस्य पदक जीता।

Exit mobile version