प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अपने आप में असीम संभावनाओं को समेटे हुए है। यहां की पराक्रमी और परिश्रमी जनता में सामर्थ्य है कि वह अपने प्रयासों से राज्य को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जा सके।साथ ही विश्वास जताया कि जनशक्ति से यह दशक उत्तराखंड का होगा, जिसमें राज्य विकास के नए कीर्तिमान गढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे संदेश में ये बातें कही हैं।