यूएई दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन एवं उत्तराखण्ड स्थानिक आयुक्त के मध्य निवेश एवं आपसी सहयोग के अवसरों पर हुई चर्चा

देहरादून, आजखबर। नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास में मंगलवार को यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन माजिद अलनेखैलावी ने उत्तराखण्ड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा से मुलाकात की। इस मुलाकात में उत्तराखण्ड और यूएई के बीच निवेश के संभावित क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया गया। स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने माजिद अलनेखैलावी को बताया कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के सफल आयोजन के उपरांत राज्य एक नए निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है। उत्तराखण्ड राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था, सुदृढ़ आधारभूत ढांचा, सुविधायुक्त सड़क संपर्क और अनुकूल नीतिगत माहौल ने देश और विदेश के निवेशकों का विश्वास अर्जित किया है।

Exit mobile version