बदरीनाथ धाम यात्रा कपाटोत्सव कार्यक्रम-गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा 22 अप्रैल को राजदरबार नरेंद्रनगर से शुरू होगी

राजदरबार नरेंद्र नगर से होगा तथा इसी दिन शाम को तेलकलश यात्रा
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के रेल्वे रोड ऋषिकेश चेला चेतराम धर्मशाला/विश्राम गृह पहुंचेगी।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति  मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने  बताया  कि  श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा सदस्य 21 अप्रैल शाम को डिम्मर से ऋषिकेश मंदिर समिति धर्मशाला /विश्राम गृह पहुंच जायेंगे तथा  ऋषिकेश से मंगलवार 22  अप्रैल सुबह को राजदरबार नरेंद्र नगर पहुंचेगे जहां सांसद/रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह सहित सुहागिन महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर परंपरागत रूप से ओखली में तिलों को कूटकर हाथों से तेल पिरोकर चांदी के घड़े में रखेंगे इसी दिन सायंकाल को राजा मनुजयेंद्र शाह तेल कलश को श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना करेंगे।

Exit mobile version