लक्सर, आजखबर। होली खेलने के बाद बोलेरो पिकअप में बैठकर गंगा में नहाने के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलट गया। जिसमें बैठे 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामला थाना पथरी अंतर्गत फेरुपुर चौकी के रानीमाजरा गांव का है। हादसे की सूचना से गांव में मातम छाया हुआ है।