पार्टी आलाकमान का सिग्नल मिलने पर होगा मंत्रिमंडल विस्तारः दुष्यंत गौतम

उत्तराखंड में एक ओर कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर हैं तो वहीं अब तक मंत्री पद नहीं पा सके नेताओं में उम्मीद की किरण जागी है। सोमवार को उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश के दौरे पर आए हैं। आते ही वो ताबड़तोड़ बैठकें ले रहे हैैं
अपने दौरे के तह ऋषिकेश पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बात की। राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि .यह संसदीय बोर्ड का मामला है। वे इस पर फैसला करेंगे। एक बार जब वे इसे मंजूरी दे देंगे, तो इसका विस्तार किया जाएगा।

Exit mobile version