वहीं शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्का हिमपात होने की भी उम्मीद है। उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक चटक धूप खिल रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब तेज धूप निकलने से बर्फ पिघलने लगी है। जिसके चलते निचले इलाकों में सर्द हवाएं चल रही है और पारा भी सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है।