गन्ना कमीशन 5.50 रुपये तय

गत पेराई सत्र की भांति चीनी मिलों के बाह्य क्रय केंद्रों से गन्ने का परिवहन मिल तक कराने के मद में होने वाली कटौती 9.50 रुपये प्रति क्विंटल निधारित किए जाने का निर्णय लिया गया। विगत पेराई सत्र की भांति गन्ना विकास अंशदान (कमीशन) की दर 5.50 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने को स्वीकृति दी गई।

Exit mobile version