अंशदाकी दर निर्धारित करने पर मंत्रिमंडल ने सहमति दी। राज्य की सहकारी, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की चीनी मिलों में पेराई सत्र के दौरान खरीदे जाने वाले गन्ने का मूल्य इस संबंध में गठित राज्य परामर्शी समिति की संस्तुति के आधार पर निर्धारित किया जाता है। समिति की संस्तुति के आधार पर विगत पेराई सत्र के लिए निर्धारित गन्ने के राज्य परामर्शित मूल्य को चालू पेराई सत्र 2024-25 में यथावत रखने का निर्णय लिया गया।