ओलावृष्टि से सब्जी और फलों को भारी नुकसान

शहर और समीपवर्ती क्षेत्रों में शनिवार को बारिश व ओलावृष्टि हुई जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ। वहीं विभिन्न शहरों से पहुंचे सैलानियों की फजीहत हुई। बारिश की वजह से नाले उफान पर रहे और एकाएक ठंड भी बढ़ गई। समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि से सब्जी और फल आदि को नुकसान हुआ है। वन विभाग ने बारिश होने पर राहत की सांस ली है। कई वैवाहिक समारोह में भी बारिश ने खलल डाला, जिससे व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गईं।

Exit mobile version