देहरादून। शारीरिक रूप से दिव्यांग एवं मानसिक रुप से चुनौतीपूर्ण बच्चों के प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र विकल्प संस्था का 17 वां स्थापना दिवस समारोह दून पुस्तकालय सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग व मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण बच्चों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कैसा हो ? विषय आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में जसवंत माडर्न स्कूल की अदिति सिंह व ऋषभ कुमार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीजीआईसी राजपुर रोड की शाफिया व तमन्ना द्वितीय स्थान जबकि एसजीआरआर वसंत विहार की सौम्या चौधरी व अवनि तृतीय स्थान पर रहीं । चल वैजयंती जसवंत माडर्न स्कूल के नाम रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में चंद्रशेखर तिवारी, किरन जोशी तथा अनामिका चौधरी सम्मिलित थे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विकल्प की अध्यक्ष भारती पाण्डेय के स्वागत सम्बोधन के बाद मुख्य अतिथि जेएमएस की प्रधानाचार्या डॉ० मीनाक्षी गण्डोत्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष साहित्यकार डॉ० सविता मोहन, विशिष्ट अतिथि डॉ० जी सी पाण्डेय वरिष्ठ वैज्ञानिक डीआरडीओ, शिक्षाविद् डॉ० कमला पंत पूर्व उप शिक्षा निदेशक, संस्था की अध्यक्ष भारती पाण्डेय, संरक्षक एमसी पाण्डेय तथा विकल्प के जनसंपर्क अधिकारी रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
प्रतियोगिता में जसवंत माडर्न स्कूल, हिल फाऊंडेशन, एमकेपी, जीजीआईसी, एसजीआरआर नेहरूग्राम, आईटी चिल्ड्रन एकेडमी, यूपीएस जाखन, पौंधा गुरुकुल, श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर, एसजीआरआर वसंत विहार सहित 15 विद्यालयों के 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी विजेताओं तथा प्रतिभागियों को शील्ड, पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। साथ ही विकल्प के पीआरओ डॉ० अनिल वर्मा को कार्यक्रम के कुशल संचालन के लिए मुख्य अतिथि डॉ० मिनाक्षी गंडोत्रा तथा संस्था की अध्यक्ष भारती पाण्डेय सम्मानित ने विशेष रूप से सम्मानित किया। इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में संस्था की सचिव मीनाक्षी लोहानी, कार्यक्रम संयोजिका सुभाषिनी डिमरी, आर के बहुगुणा, मेज़र प्रेमलता वर्मा, विजयलक्ष्मी अग्रवाल, सरिता बोरा, राजश्री कपूर, सुंदर बिष्ट, शोमा पाण्डेय, राकेश कुमार, अवतार सिंह, जगदीश, प्रकाश बिष्ट, जामवंती पुष्पवाण, सुमित पाण्डेय तथा नेहा कपूर नआदि विशेष सहयोग दिया।
विकल्प-संभाषण प्रतियोगिता में जसवंत माडर्न स्कूल की अदिति और ऋषभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
