तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने इंटर-स्कूल साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्सव ‘कॉन्फ्लुएंस 2025’ किया आयोजित

देहरादून: तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने अंतर-विद्यालयी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएंस 2025’ का आयोजन किया, जिसकी थीम फॉर्मूला 1 की दुनिया पर आधारित थी। इस कार्यक्रम में 10 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें विनबर्ग एलेन, ज्ञानंदा, कासिगा और सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल शामिल रहे। यह आयोजन रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता और उत्साही प्रतिस्पर्धा का अद्भुत संगम रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमिताभ श्रीवास्तव, उप कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स एवं सिविल डिफेंस मुख्यालय, देहरादून उपस्थित रहे, जिनका स्वागत तुलाज़ ग्रुप के वाइस चेयरमैन रौनक जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राघव गर्ग (वाइस प्रेसिडेंट – टेक्नोलॉजी) और विद्यालय के हेडमास्टर रमन कौशल भी उपस्थित रहे।

इस उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों की जोशपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। विनबर्ग एलेन ने ‘स्पीक अप’, ‘एक्सप्रेशन’, ‘एडवर्टो’ और ‘शटरबग’ जैसी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने ‘क्रेसेंडो’, ‘वाइब्रेशन्स’ और ‘रैप ऑन टैप’ में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और ‘टाइकून’ और ‘कैनवस’ में दूसरा स्थान हासिल किया। एशियन स्कूल ने ‘टाइकून’ प्रतियोगिता में टीम A द्वारा पहला और टीम B द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं वैंटेज हॉल ने ‘कैनवस’ में पहला और ‘वाइब्रेशन्स’ में दूसरा स्थान हासिल किया। ज्ञानंदा और कासिगा सहित अन्य विद्यालयों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

‘स्पीक अप’ प्रतियोगिता का मूल्यांकन शगुफ्ता नाज़ ने किया, जिसमें छात्रों की वाक्-कुशलता की परीक्षा हुई। ‘एक्सप्रेशन’, जिसकी निर्णायक अनीता शर्मा रहीं, ने नाट्य रूप में भावनात्मक गहराई प्रस्तुत की। ‘वाइब्रेशन्स’ में मनीष थपलियाल व अजय गुप्ता ने नृत्य और ताल के समन्वय का आंकलन किया। ‘रैप ऑन टैप’ और ‘क्रेसेंडो’ प्रतियोगिताओं में सुमित कुकरजा, सुमित दास और नीरज आर्या ने निर्णायक भूमिका निभाई और छात्रों की संगीत व गायन प्रतिभा को सराहा। वहीं, ‘एडवर्टो’ और ‘टाइकून’ जैसे उद्यमिता आधारित कार्यक्रमों में नेहा जोहरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इसके अतिरिक्त ‘कैच मी इफ यू कैन’ जैसे ट्रेजर हंट, ‘कैनवस’ में रचनात्मकता की झलक और ‘शटरबग’ में फोटोग्राफी की उत्कृष्टता ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस आयोजन की रूपरेखा और संचालन के लिए समन्वयक संदीप दत्ता की सराहना की गई।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल की प्रगतिशील सोच की प्रशंसा की और इसके चेयरमैन सुनील कुमार जैन तथा वाइस चेयरमैन रौनक जैन के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने विद्यालय की पत्रिका ‘टैटू’ को संस्थान की आधुनिक सोच का प्रतीक बताया और तुलाज़ को समग्र शिक्षा का एक प्रकाशस्तंभ बताया। उन्होंने यह भी गर्वपूर्वक उल्लेख किया कि विद्यालय के हेडमास्टर देश के शीर्ष 50 में शामिल हैं।

तुलाज़ ग्रुप के वाइस चेयरमैन रौनक जैन ने कहा, “कॉन्फ्लुएंस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ युवा प्रतिभाएं अपनी सीमाओं को लांघती हैं और सहयोग, प्रतिस्पर्धा और रचनात्मकता की शक्ति को पहचानती हैं। हमें गर्व है कि हमने इतने होनहार छात्रों को यह अवसर प्रदान किया और उन सभी विद्यालयों के आभारी हैं जिन्होंने इस आयोजन को सार्थक बनाया।

Exit mobile version