1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन

1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन

1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन

नई दिल्ली । भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। यशपाल शर्मा 1983 में वनडे का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे।

उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक के साथ उन्होंने 1606 रन बनाए हैं, जबकि वल्र्ड कप वनडे क्रिकेट में 883 रन दर्ज है। यशपाल शर्मा को 13 जुलाई के तड़के दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया। यशपाल शर्मा की उम्र 66 वर्ष थी। यशपाल शर्मा साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे।

वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में यशपाल शर्मा ने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें टीम इंडिया की जीत हासिल हुई थी। वल्र्ड कप के अलावा सेमीफाइनल में भी यशपाल शर्मा ने 61 रनों की पारी खेली थी, तब भारत ने इंग्लैंड को मात दी थी। साल 1983 के वर्ल्डकप के बाद यशपाल शर्मा का करियर लगातार ढलान की ओर जाने लगा। खराब परफॉर्मेंस के कारण यशपाल शर्मा को पहले टेस्ट टीम से बाहर निकाला गया, उसके बाद वह वनडे में भी वापसी नहीं कर पाए। आज उनके निधन के देश में शोक की लहर है।

Exit mobile version